उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: मरने से पहले युवक ने जताया था जान का खतरा, वीडियो वायरल - करन की हत्या

यूपी के ललितपुर में पिछले महीने 22 जून को युवक की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. जहां युवक का मरने से पहले वीडियो वायरल हुआ है. इस वायरल वीडियो में युवक ने अपनी जान का खतरा होने की बात कही है.

मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

By

Published : Jul 11, 2019, 8:14 PM IST

ललितपुर: जिले के नाराहट थाना स्थित गांव दिगवार में पिछले महीने हुई युवक की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. नाराहट पुलिस जहां इस घटना को आत्महत्या करार देकर मामले को रफा-दफा कर चुकी थी. वहीं मृतक के परिजनों की ओर से एक वीडियो वायरल किया गया है. जिसमें करन ने मरने से पहले न सिर्फ अपना दर्द बयां किया है बल्कि जान का खतरा होने की भी बात कही थी. साथ ही पीड़ित करन ने मरने से पहले थाने में दबंगों के खिलाफ शिकायत भी की थी जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.

मरने से पहले युवक ने बनाया वीडियो.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • ललितपुर जिले में नाराहट थाना क्षेत्र के दिगवार गांव का मामला.
  • पिछले माह की 22 जून को युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मिला था.
  • गांव वालों ने देखा तो शव की पहचान करन के रूप में हुई.
  • गांव वालों ने करन के परिजनों और पुलिस को सूचित किया.
  • सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था
  • मामले को पुलिस ने आत्महत्या करार देकर रफा-दफा कर दिया था.
  • मृतक की मां और बहनें लगातार थाने के चक्कर काटती रहीं, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी.
  • जिसके बाद परिजनों द्वारा करन का एक वीडियो वायरल किया गया, जिसमें उसने अपनी जान का खतरा बताया था.


इस मामले में नाराहट थाने में एक तहरीर दी गई थी, जिसमें एफआईआर दर्ज की गई थी, इसमें जो आरोपी थे उनके खिलाफ चार्टशीट भी दाखिल है. मृतक का शव किसी पेड़ से लटका हुआ मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हिसाब से मौत का कारण हैंगिंग आया था. अभी तक ये तथ्यात्मक चींजे सामने आई हैं. फिर भी पूरे मामले की गहनता से जांच कराएंगे और इसमें और कोई दोषी होगा तो उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details