ललितपुर:जिले में परिवहन कार्यालय के कर्मचारी शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. देर रात जिले परिवहन कार्यालय परिसर के अंदर दारू- मुर्गा-की पार्टी चल रही थी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस पार्टी का वीडियो बनाना चाहा तो वहां मौजूद कर्मचारी अभद्रता पर उतर आए. लेकिन कार्यकर्ताओं ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की.
- ललितपुर जिले का परिवाहन कार्यालय अय्याशी का अड्डा बनता जा रहा है.
- यहां परिसर के अंदर देर रात दारू-मुर्गा की पार्टी हो रही थी.
- देर रात भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इसका वीडियो बनाया.
- कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत एआरटीओ से की तो उन्होंने फोन पर अभद्रता करते हुए फोने काट दिया.
- इसके बाद कार्यकर्ताओं ने वीडियो को वायरल कर दिया और डीएम से शिकायत की.
- डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच बैठाई है.