उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तमंचा लगाकर वसूली करते युवकों का वीडियो वायरल

ललितपुर में तमंचा लगाकर वसूली का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. वीडियो में बदमाश तमंचा लगाकर वसूली करते दिखाई दे रहे हैं. मामले की शिकायत पर ललितपुर पुलिस मुकदमा दर्जकर जांच कर रही है.

तमंचा लगाकर वसूली करते युवकों का वीडियो वायरल.
तमंचा लगाकर वसूली करते युवकों का वीडियो वायरल.

By

Published : Dec 29, 2020, 3:44 AM IST

ललितपुर:कोतवाली तालबेहट के चौकी तेरईफाटक अंतर्गत शहजाद बांध के पास तमंचा लगाकर वसूली करते युवकों का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

मामला थाना तालबेहट के अंतर्गत ग्राम बरी खुर्द निवासी दीप सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया की शहजाद जीरो पॉइंट के पास अपने खेत पर काम कर रहा था. तभी 2 बाइक सवार अज्ञात लोग उसके पास आए और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे. जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया तो बाइक पर बैठे बदमाश ने कट्टा निकालकर धमकाने लगा और दीप सिंह से 8 हजार रुपये छीन लिए. इस दौरान बदमाशों ने धमकी दी अगर इसकी शिकायत किसी को की तो जान से मार देंगे. फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्जकर जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें-पुलिसकर्मी छलका रहे थे जाम, उड़ा रहे थे धुआं, जानें कहां का है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details