उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने कहा, हर हाल में नहरों के टेल तक पानी पहुंचाया जाए - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सचिवालय प्रशासन विभाग की बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 1, 2023, 7:35 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सचिवालय प्रशासन विभाग की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एक जैसे प्रकृति वाले विभागों को मिला करके एक साथ काम लिया जाए. सीएम योगी ने सचिवालय प्रशासन विभाग की समीक्षा की औऱ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'एक जैसी प्रकृति वाले विभागों के एकीकरण पर हो विचार किया जाए. उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए हर सचिवालय में अलग से भवन बनेगा. हेल्प डेस्क से तुरंत मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि सचिवालय भवनों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं. तकनीक का अफसरों को बेहतर इस्तेमाल करना होगा. सचिवालय की कार्यप्रणाली अन्य कार्यालयों के लिए आदर्श, बड़ी जिम्मेदारी के लिए क्षमता का बेहतर उपयोग करें. आउटसोर्सिंग कार्मिकों को समय पर पूरा मानदेय मिले, देरी न हो, हर कर्मचारी को नियत समय पर पदोन्नति का लाभ मिले, स्थानान्तरण नीति का कड़ाई से अनुपालन किया जाए.'


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अल्पवृष्टि के दृष्टिगत किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'प्रदेश के कुछ हिस्सों को छोड़कर ज्यादातर जिलों में गत वर्ष की तरह इस बार भी बारिश असामान्य है और इसमे निरंतरता नहीं है. ऐसे में किसानों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जाए. किसान हित के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि बरसात कम हो या ज्यादा किसान चिंतित न हों, सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर हाल में नहरों के टेल तक पानी पहुंचाया जाए. मुख्यमंत्री ने सिंचाई एवं विद्युत विभाग को अलर्ट मोड में रहने के लिये निर्देशित किया.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'प्रदेश के सभी किसानों के खेत में हर हाल में पानी पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए नदियों को चैनेलाइज करते हुए उनके पानी को नहरों में पहुंचाने की व्यवस्था करे. इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि पानी हर हाल में नहर के टेल तक पहुंचे. नहरों की सुरक्षा के लिए पुलिस पेट्रोलिंग करे, ये सुनिश्चित किया जाए कि बीच में कोई नहरों को काटने न पाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अन्नदाता किसानों का हित हमारी प्राथमिकता है, ऐसे में अल्पवृष्टि के प्रभावों का सर्वे कराकर सटीक आंकलन किया जाए.'



मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 'अल्पवृष्टि की पाक्षिक रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजा जाए. उन्होंने कहा कि निजी ट्यूबवेल संचालकों को रेंन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए प्रेरित करें. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इस वर्ष दक्षिण पश्चिम मानसून से अब तक कुल 281.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है जोकि सामान्य वर्षा का 84.3 प्रतिशत है. बैठक में कृषि मंत्री की ओर से बताया गया कि प्रदेश में अब तक 86.07 प्रतिशत धान की बुआई हुई है.'

यह भी पढ़ें : लूट और रेप का आरोप लगाने वाली 95 वर्षीय वृद्धा की मौत, पुलिस ने नहीं दर्ज किया था मुकदमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details