उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोवध व गो तस्करी को लेकर पुलिस सख्त, यूपी डीजीपी ने कहा-अभियान चलाकर की गई कार्रवाई - यूपी डीजीपी विजय कुमार

यूपी डीजीपी विजय कुमार ने बताया कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत अपराध व अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है.'

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 3:13 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस गोवध व गो तस्करी जैसे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए प्रयास करती हुई नजर आ रही है. प्रयासों का नतीजा है कि पिछले वर्ष व माह की अपेक्षा इस वर्ष गोवध व गो तस्करी जैसे अपराधों में गिरावट दर्ज की गई है. इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी विजय कुमार ने जानकारी साझा की गई है.



15 दिनों का चलाया गया अभियान :यूपी डीजीपी विजय कुमार ने बताया कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत अपराध व अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है. जिसके चलते अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाए जाते हैं, जिसका असर देखने को मिल रहा है. डीजीपी ने बताया कि गोवध एवं गो तस्करी के अपराध के प्रभावी नियंत्रण के लिए वर्ष 2017 से अब तक रजिस्टर्ड किए गए मुकदमों के अपराधियों का सत्यापन कराया गया. साथ ही अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की गई. प्रभावी कार्रवाई के लिए 27 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर तक 15 दिनों का अभियान चलाया गया. जिसकी सफलता को देखते हुए दोबारा 18 नवंबर से 28 नवंबर तक 10 दिनों का अभियान चलाकर गोवध व गो तस्करी जैसे अपराधों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई. अभियान का प्रभाव यह हुआ कि गोवध व तस्करी जैसे अपराध में गिरावट दर्ज की गई है.'

गो तस्करी अपराध में दर्ज की गई कमी : यूपी डीजीपी विजय कुमार ने बताया कि 'गोवध अपराध की बात करें तो नवंबर 2023 से नवंबर 2022 की तुलना में 27 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है, वहीं गोवध में नवंबर 2023 से सितंबर 2023 की तुलना में 38 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है. गोवध में नवंबर 2023 में अगस्त 2023 की तुलना में 40% की कमी दर्ज की गई है. गो तस्करी अपराध की बात की जाए तो नवंबर 2023 में नवंबर 2022 की तुलना में 10% की कमी दर्ज की गई है. नवंबर 2023 में सितंबर 2023 की तुलना में 42 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. नवंबर 2023 में अगस्त 2023 की तुलना में 30% कमी दर्ज की गई है.'

यह भी पढ़ें : कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार के पास अब डीजी विजिलेंस की स्थाई जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें : डीजीपी ने पुलिस कमिश्नर और कप्तानों को पत्र लिख कर लगाई फटकार, अफसरों ने लटका रखा है यह मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details