लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस गोवध व गो तस्करी जैसे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए प्रयास करती हुई नजर आ रही है. प्रयासों का नतीजा है कि पिछले वर्ष व माह की अपेक्षा इस वर्ष गोवध व गो तस्करी जैसे अपराधों में गिरावट दर्ज की गई है. इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी विजय कुमार ने जानकारी साझा की गई है.
15 दिनों का चलाया गया अभियान :यूपी डीजीपी विजय कुमार ने बताया कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत अपराध व अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है. जिसके चलते अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाए जाते हैं, जिसका असर देखने को मिल रहा है. डीजीपी ने बताया कि गोवध एवं गो तस्करी के अपराध के प्रभावी नियंत्रण के लिए वर्ष 2017 से अब तक रजिस्टर्ड किए गए मुकदमों के अपराधियों का सत्यापन कराया गया. साथ ही अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की गई. प्रभावी कार्रवाई के लिए 27 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर तक 15 दिनों का अभियान चलाया गया. जिसकी सफलता को देखते हुए दोबारा 18 नवंबर से 28 नवंबर तक 10 दिनों का अभियान चलाकर गोवध व गो तस्करी जैसे अपराधों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई. अभियान का प्रभाव यह हुआ कि गोवध व तस्करी जैसे अपराध में गिरावट दर्ज की गई है.'