ललितपुर: जिले में शनिवार को गोवंश की दुर्दशा को लेकर कांग्रेस में पदयात्रा निकाली. पदयात्रा का नेतृत्व करने आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने हिरासत कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित करीब 60 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जिले से गायों की अस्थियों को मंदाकिनी में विसर्जित करने जा रहे थे.
गोवंश की अस्थियों को चित्रकूट लेकर जा रहे अजय कुमार लल्लू गिरफ्तार - ललितपुर की ताजा खबर
ललितपुर जिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोवंश को बचाने के लिए पदयात्रा निकाली. गोवंश की अस्थियों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता चित्रकूट जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू जिले के गांव दैलवारा से गाय बचाओ यात्रा निकाल रहे थे. यात्रा गांव से शुरू होकर सड़क पर पहुंची ही थी कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले किया. जिले में 9 गोवंश की मौत का मामला कांग्रेस यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने उठाया था. वहीं इस मामले में प्रदेश सरकार ने जिले के डीपीआरओ समेत 9 पर केस दर्ज करने के आदेश दिए थे. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश की गोशालाओं में गाय भूख और प्यास से मर रही हैं. गोवंश की मौतों को लेकर पिछले दिनों कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को पत्र लिखा था.
गोवंश की अस्थियों लेकर चित्रकूट जा रहे थे लल्लू
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू ने कहा कि हम गोवंशों की अस्थियों को लेकर चित्रकूट जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को जिले के गांव सौजना में 12 से अधिक गोवंश के शवों का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश के सीएम योगी को पत्र लिखा था.
TAGGED:
lalitpur latest news