उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत हमेशा से हिन्दू राष्ट्र था... है और रहेगा: उमा भारती - CAA के समर्थन कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में CAA के समर्थन कार्यक्रम में पहुंचीं उमा भारती ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी कहते हैं कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना चाहते हैं, लेकिन भारत हमेशा से ही हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा.

etv bharat
उमा भारती CAA के समर्थन कार्यक्रम में पहुंची थी.

By

Published : Jan 11, 2020, 5:47 PM IST

ललितपुर:शहर स्थित तुवन मंदिर प्रांगण में आयोजित CAA समर्थित समापन कार्यक्रम में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती पहुंचीं. यहां उन्होंने कहा कि विपक्षी कहते हैं कि हम लोग भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करना चाहते हैं, तो बता दूं कि भारत हमेशा से ही हिन्दू राष्ट्र था... है और हिन्दू राष्ट्र ही रहेगा.

उमा भारती CAA के समर्थन कार्यक्रम में पहुंचीं.


कार्यक्रम के दौरान उमा भारती ने कहा कि ऐसा किसी सरकार या सत्ता से नहीं हुआ है, बल्कि यह तो सनातन काल की परंपराओं से चला आ रहा है. हम भारत के हिन्दू नेशन (राष्ट्र) की बात कह रहे हैं. भारत हिन्दू राष्ट्र था, है और हिन्दू राष्ट्र ही रहेगा. भारत कभी हिन्दू स्टेट (राज्य) नहीं था और कभी इसे हिन्दू राज्य नहीं बनाएंगे.

ये भी पढ़ें- IGRS पोर्टल पर शिकायतों के त्वरित निस्तारण में ललितपुर पुलिस यूपी में अव्वल


उमा भारती ने कहा कि राष्ट्र बनता है संस्कृति से और राज्य बनता है राज्य की व्यवस्था से. हम सरकार को ही मानेंगे. इसको हिन्दू राष्ट्र बनाना पीएम मोदी या अमित शाह ने नहीं किया है. यह हिंदू राष्ट्र सतयुग से है और तब से आज तक बना हुआ है. दुनिया में कई देश खत्म हो गए और उनके धर्म बदल गए. उन्होंने कहा कि एक मात्र देश भारत ही है, जिसका धर्म नहीं बदला. आज से तीन युग पहले जो शादियां होती थीं, उसमें भी 7 फेरे होते थे और अब भी 7 फेरे ही होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details