उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुरः करंट की चपेट में आए 2 युवक, एक की मौत

यूपी के ललितपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत गई तो एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि दोनों युवक मोहल्ला शिवनगर के निर्माणाधीन मकान में लिंटर के लिए जाल बनाने का काम कर रहे थे.

etv bharat
करंट लगने से घायल युवक.

By

Published : Feb 14, 2020, 12:55 AM IST

ललितपुरःजिले में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना सदर कोतवाली अंतर्गत शिवनगर कालोनी में हुई है. दोनों युवक मोहल्ला शिवनगर के निर्माणाधीन मकान में लिंटर के जाल बनाने का काम कर रहे थे.

करंट लगने से युवक की मौत.

बताया जा रहा है कि उसी समय मकान के ऊपर से गुजरे 11000 केवी के हाईटेंशन तार से लोहे की सरिया छू जाने से दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए. महेंद्र और उसका चचेरा भाई नरेश गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों घायलों को लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने महेंद्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल नरेश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-ललितपुर: तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रही दो छात्राओं को रौंदा, मौत

वहीं इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर का कहना है कि एक युवक को उसके चचेरे भाई के द्वारा लाया गया. जो मृत था. उसके चचेरे भाई के ने बताया गया कि करंट लगने से उसकी मौत हो गई है. कहीं लिंटर का काम कर रहा था. साथ ही उसके चचेरे भाई को भी करंट लगा है, जिसको भर्ती कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details