ललितपुरःजिले में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना सदर कोतवाली अंतर्गत शिवनगर कालोनी में हुई है. दोनों युवक मोहल्ला शिवनगर के निर्माणाधीन मकान में लिंटर के जाल बनाने का काम कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि उसी समय मकान के ऊपर से गुजरे 11000 केवी के हाईटेंशन तार से लोहे की सरिया छू जाने से दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए. महेंद्र और उसका चचेरा भाई नरेश गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों घायलों को लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने महेंद्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल नरेश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.