ललितपुरःजिले में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर सब्जियों के बीच गांजा छिपाकर ले जा रहे थे. सूचना पर पहुंची तालबेहट पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो एक कुंतल से अधिक गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया.
ललितपुर में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर तालबेहट पुलिस थाने की पुलिस ललितपुर-झांसी हाईवे पर बम्हौरीसर गांव के पास गुरुवार देर रात चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक फूलगोभी से लदी एक मैजिक लोडर वाहन को रुकवाकर जांच की. तलाश के दौरान पुलिस को फूलगोभी के बीच पांच बोरियों में लगभग 1 कुण्टल 06 किलो ग्राम अवैध गाजा बरामद हुआ. बरामद गांजे की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने गांजा ले जा रहे मध्यप्रदेश निवासी लोकेन्द्र सिंह तथा विजय चौहान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया दोनों आरोपी मध्य प्रदेश स्थित निवाड़ी जिले के हर्ष मऊ कस्बा के रहने वाले हैं.