ललितपुर: ललितपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बम्होरी नागल के पास टायर फटने से ट्रैक्टर का गड्ढे में जा गिरा. हादसे में दबकर दो किसानों की मौत हो गयी. किसान मंडी से अनाज बेचकर अपने घर जा रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शहर कोतवाली के ग्राम झरकौन के निवासी गोदन राजपूत ट्रैक्टर ट्राॅली से सेकलाल अहिरवार और शिवदीन के साथ ललितपुर अनाज बेचकर रात 10 बजे अपने घर जा रहे थे. बम्होरी नागल के पास ट्रैक्टर ट्राॅली का टायर फट गया, जिससे ट्रैक्टर 10 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरा.