ललितपुर: जिले में बेतवा नदी का पुल पार करते समय बाइक समेत 2 युवक नदी में गिरकर पानी के तेज बहाव में बह गये. घटना थाना कोतवाली अंतर्गत राजघाट बांध से निकलने वाली बेतवा नदी के पुल की है, जहां पर नदी के पुल को पार करते समय बाइक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. इससे दोनों युवक पानी के तेज बहाव में बाइक समेत बह गये. एक युवक कुछ दूरी पर जाकर नदी के किनारे आ गया और दूसरा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. बताया जा रहा है कि दोनों युवक रिश्ते में साला-जीजा थे.
ललितपुर: बेतवा नदी में अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, दो युवक बहे - bike fallen into river
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में दो युवक बेतवा नदी में बह गए. बताया जा रहा है कि पुल पर फिसलन होने की वजह से वह नदी में गिर गए. इसमें से एक युवक नदी किनारे मिल गया है, जबकि एक युवक लापता है.
बताया जा रहा है कि शहर मोहल्ला नेहरू नगर का रहने वाला दीपक (35) अपने साले महेश के साथ मोटरसाइकिल से रिश्तेदारी से मध्य प्रदेश चंदेरी से आ रहे थे. तभी बेतवा नदी के पुल पर उनकी बाइक नदी के किनारे होने का चलते असंतुलित होकर नदी में गिर गई. इसके बदा दोनों मोटरसाइकिल समेत पानी के तेज बहाव में बह गये. इसमें एक युवक नदी में कुछ दूर जाकर नदी के किनारे आ गया, जिससे ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और जिला अस्पताल पहुंचा दिया. वहीं दूसरा युवक तेज बहाव में बह गया. फिलहाल पुलिस दूसरे युवक की तलाश में बांध के गेट बंद कराकर तलाश कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश से दो लोग आ रहे थे, जो जीजा-साले थे. पुल पर आने पर वहां कुछ फिसलन थी, जिससे कि वो गिर गये. चूंकि पानी का बहाव अधिक था, तो दोनों बहने लगे. इसमें से एक किनारे आ गया, जिसको अस्पताल भेजा गया और उसका इलाज चल रहा है. वहीं दूसरे का अभी पता नहीं लगा है. पता चला है कि जखौरा में एक डेड बॉडी मिली है. उस संबंध में झांसी के NDRF की टीम और मध्य प्रदेश की टीम भी लगी हुई है और गोताखोर भी डेथ बॉडी को ढूंढ रहे हैं. मोटरसाइकिल भी उसी में बह गई है. उसको भी ढूढने का प्रयास किया जा रहा है.