ललितपुर: जिले के महरौनी थाना क्षेत्र में अंबाला जी मंदिर के पास महरौनी निवासी पांच युवक कार में सवार होकर टीकमगढ़ की तरफ जा रहे थे. तभी रास्ते में बालाजी मंदिर के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए.
ललितपुर में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 2 लोगों की मौत - lalitpur news
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज देर रेफर दिया. अन्य एक घायल का जिला अस्पताल में इलाज़ चल रहा है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इमरजेंसी में तैनात इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. जावेद कलीम ने बताया कि पांच लोगों को इमरजेंसी में लाया गया था, जिसमें दो की मौत हो चुकी थी. अन्य तीन लोग घायल थे, जिसमें से दो की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.