उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में बाइकों की भिड़ंत में 2 की मौत, 3 घायल - ललितपुर की खबरें

ललितपुर (Lalitpur) में दो बाइकों की भिड़ंत (bike crash) में 2 युवकों की मौत हो गई. इस हादसे में एक बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए.

ललितपुर में 2 बाइकों की भिड़ंत में 2 की मौत
ललितपुर में 2 बाइकों की भिड़ंत में 2 की मौत

By

Published : Nov 2, 2022, 8:32 PM IST

ललितपुरः जनपद में बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एक बच्चे समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि गुरुवार की शाम सदर कोतवाली क्षेत्र (Sadar Kotwali area) खोखरा गांव में बडा हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार 2 बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसके चलते एक बाइक सवार ग्राम कल्यानपुरा निवासी 28 वर्षीय जगदीश और उसके साथी 32 साल के कामता घायल हो गए.

वहीं, दूसरी बाइक पर सवार थाना बानपुर के ग्राम लिधोरा निवासी 22 साल के रामनरेश यादव और उसका साथी 24 साल का रविन्द्र व रामनरेश का 2 साल का बेटा अभि उर्फ आर्यन सिंह घायल हो गए. अस्पताल में चिकित्सकों ने जगदीश और रामनरेश को मृत घोषित कर दिया जबकि इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें- कानपुर में कैश वैन में गार्ड से चली गोली, दूसरा गार्ड घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details