ललितपुरः जनपद में बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एक बच्चे समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि गुरुवार की शाम सदर कोतवाली क्षेत्र (Sadar Kotwali area) खोखरा गांव में बडा हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार 2 बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसके चलते एक बाइक सवार ग्राम कल्यानपुरा निवासी 28 वर्षीय जगदीश और उसके साथी 32 साल के कामता घायल हो गए.