उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ललितपुर: दही हांडी फोड़ने को लेकर हुई थी फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 29, 2019, 5:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में जन्माष्टमी की रात हुये हत्याकांड के दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि दही हांडी फोड़ने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. 11 नामजद आरोपियों में से कुल 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

20 हजार इनामी दो अन्य आरोपी गिरफ्तार

ललितपुर:जिले के बार थाना अंतर्गत ग्राम बरौदाडांग में जन्माष्टमी के कार्यक्रम के दौरान दही हांडी को फोड़ने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था जिसमें एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल अभी भी दो आरोपी फरार हैं.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

इसे भी पढ़ें :- ललितपुर: माताटीला बांध में नहाने गया युवक डूबा, देखिए लाइव वीडियो

हत्या के आरोपी गिरफ्तार:

  • मामला बार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरौदाडांग का है.
  • जन्माष्टमी की रात दही हांडी फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.
  • दोनों पक्षों में मारपीट का मामला रात को ही शांत हो गया.
  • लेकिन अगले ही दिन दोबारा विवाद में लाठी डंडे और फायरिंग के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई.
  • हत्याकांड में नामजद 11 थे जिसमें 5 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
  • गुरूवार को पुलिस ने 20-20 हजार इनामिया अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बरौदाडांग में दो पक्षों के बीच हुये विवाद में फायरिंग हुई थी जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी. दर्ज मुकदमे में नामजद मुज्लिमों की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है. आज 20-20 हजार इनामिया दो आरोपी साहब सिंह और राहुल की गिरफ्तारी हुई है. बदमाशों के पास से दो तमंचे बरामद हुये हैं जो घटना के समय फायरिंग में उपयोग की गई थी.

-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details