उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हादसों का शनिवार: ललितपुर में हुए तीन सड़क हादसे, दो की मौत, 19 घायल - सड़क दुर्घटना

यूपी के ललितपुर में शनिवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

etv bharat
ललितपुर में तीन सड़क हादसे.

By

Published : Feb 1, 2020, 11:16 PM IST

ललितपुर:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में शनिवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां दो घायलों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया.

ललितपुर में तीन सड़क हादसे.

हादसे में दो लोगों की मौत
पहली घटना कोतवाली महरौनी अंतर्गत ग्राम सिलावन की है. यहां एक बेकाबू पिकअप ने सामने से आ रहे दो पहिया वाहन सवार पति-पत्नी और बच्चे को रौंद दिया. इससे पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई जबकि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि हादसे में पिकअप सवार छह लोग घायल हो गए.

अज्ञात वाहन से टकराई बाइक
दूसरी घटना सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम नदनवारा के पास की है. यहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. इससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डंपर ने टैक्सी में मारी टक्कर
तीसरी घटना सदर कोतवाली अंतर्गत NH-44 पर ग्राम महर्रा के पास की है. यहां तेज रफ्तार डंपर ने टैक्सी में टक्कर मार दी. इससे टैक्सी में सवार 9 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

सीएमओ ने दी जानकारी
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि तीन सड़क हादसे के मामले आए थे. इसमें दो लोग मृत अवस्था में यहां पहुंचे थे. जबकि 19 लोग घायल थे. इनमें से दो लोगों की हालत बिगड़ने पर उन्हें झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया, अन्य घायलों की हालत में सुधार है.

यह भी पढ़ें- सड़क हादसे में एक भाई की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details