उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर के विहान बालक आवासीय विद्यालय से अचानक दो बच्चे गायब, मचा हड़कंप - सदर कोतवाली

ललितपुर जिले के सदर कोतवाली में विहान बालक आवासीय विद्यालय से दो बच्चों के अचानक गायब हो जाने से हड़कंप मच गया. फिलहाल, पुलिस लापता बच्चों की तलाश में जुटी है.

बच्चों के गायब होने से विद्यालय प्रबंधन में मचा हड़कंप.

By

Published : Aug 30, 2019, 7:53 PM IST

ललितपुर:सदर कोतवाली अंतर्गत NH-44 पर स्थित विहान बालक आवासीय विद्यालय (निर्माण श्रमिक) से दो बच्चों के अचानक गायब होने से हड़कंप मच गया. जब बच्चों के गायब होने की सूचना विद्यालय के प्रबंधन को हुई तो उन्होंने तत्काल परिजनों से पूछताछ की, लेकिन बच्चे घर पर भी नहीं पहुंचे थे.

बच्चों के अचानक गायब होने से मचा हड़कंप.

इसके बाद प्रबंधन ने बच्चों के गायब होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. बता दें कि विद्यालय में लगे सीसीटीवी भी कई महीनों से बंद पड़े हैं.

क्या है पूरा मामला

  • सदर कोतवाली अंतर्गत NH44 पर विहान बालक आवासीय विद्यालय (निर्माण श्रमिक) स्थित है.
  • यहां कक्षा 6 से 12 तक बच्चों को निःशुल्क पढ़ाई राज्य सरकार द्वारा कराई जाती है.
  • आवासीय विद्यालय में पड़ने वाले कक्षा 10वीं के दो छात्रों के अचानक गायब हो जाने से हड़कंप मच गया.
  • प्रबंधन के द्वारा छात्रों के परिजनों से पूछताछ की गई तो मालूम चला कि वह घर नहीं पहुंचे.
  • विद्यालय प्रबंधन ने तत्काल कोतवाली पुलिस को बच्चों के गायब होने की सूचना दी.
  • सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
  • गायब हुए बच्चे छिल्ला गांव के अरुण राजपूत और आजादपुरा मोहल्ले के अंकित राजपूत बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: ललितपुर: माताटीला बांध में नहाने गया युवक डूबा, देखिए लाइव वीडियो
गायब हुए बच्चों के परिजनों का कहना है कि हमारे बच्चे विद्यालय से गायब हो गए, जिसकी सूचना हमको विद्यालय के मास्टर द्वारा दी गई है. हम भी जब यहां आए तो बच्चे नहीं मिले. मास्टर द्वारा बताया जा रहा है कि सुबह 7 बजे भागे हैं, जबकि बच्चे बता रहे हैं कि कल शाम 4 बजे से गायब हैं.

इसे भी पढ़ें:करोड़ों की लागत से बना रोड कुछ ही दिनों में हुआ था जर्जर, दो साल से राहगीर हैं परेशान

मेरे ऊपर विद्यालय का चार्ज था. यहां की वार्डन समीक्षा बैठक में शामिल होने लखनऊ गईं थीं. आज सुबह 7 बजे आई हैं. जब सुबह 5 बजे योगा के लिए घंटी लगी तो अंकित राजपूत और अरुण राजपूत अपने कमरे में नहीं थे. इसके बाद मैं खुद बच्चों को लेकर दोनों को ढूंढ़ा. जब दोनों नहीं मिले तो उनके अभिभावकों को फोन किया और मैं खुद उनके घर गया. इस मामले में कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
-राजकरण, शिक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details