उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर : तालाब में नहाने गए 2 सगे भाइयों की पानी में डूबने से हुई मौत - two brothers drowned in pond in Lalitpur

ललितपुर के नाराहट थाना क्षेत्र में तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूब कर मौत हो गई. ग्रामीणों ने जब बच्चों की लाश पानी में उतराती देखी, तो परिजनों को इसकी खबर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Lalitpur news
Lalitpur news

By

Published : Aug 13, 2020, 3:14 AM IST

ललितपुर: बरसात के पानी से भरे तालाब में नहाने गए दो सगे भाइयों की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना नाराहट थाना क्षेत्र के डोंगरा कला गांव की है. जानकारी के अनुसार डोंगरा कला निवासी दो सगे भाई गांव में ही बरसात के पानी मे भरे तालाब में नहाने गए थे. जब गांव के लोगों ने दोनों भाइयों के शवों को पानी में उतराता हुआ देखा, तो तत्काल बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी.

पानी में उतराती हुई लाशें मिलीं

थाना नाराहट क्षेत्र के डोंगरा कला निवासी दो सगे भाई 11 वर्षीय रियाज और 8 वर्षीय राजेश गांव के नजदीक बरसात के पानी से भरे तालाब में नहाने गए थे. यहां पानी में डूबकर दोनों भाइयों की मौत हो गई. जब गांव वालों ने बच्चों के शवों को पानी मे उतराता हुआ देखा तो तत्काल दोनों बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकाला और परिजनों को सूचित किया. घटना की सूचना पाकर तत्काल थाना नाराहट पुलिस ने दोनों के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. वहीं दोनों सगे भाइयों की मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया और परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग ने बताया कि थाना नाराहट अंतर्गत डोंगरा कला ग्राम में सगे दो भाई गांव में बरसात के पानी से भरे तालाब में नहाने गये थे. जहां पानी में डूबने से दोनों भाइयों की मौत हो गई. सूचना पाकर थाना नाराहट पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों मृत भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details