ललितपुर : जिले के पाली इलाके में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. दो दिन पहले युवक की शादी थी, लेकिन लड़की पक्ष ने ऐन वक्त पर शादी से इंकार कर दिया था. इसके बाद बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई थी. इसके बाद से युवक परेशान चल रहा था. मंगलवार को उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पाली थानाध्यक्ष कामता प्रसाद ने बताया कि थाना पाली के ग्राम बरोदा व हाल निवासी पाली के रहने वाले युवक दीपक सहरिया की 3 जून को शादी थी. युवक की बारात थाना जखोरा के गांव सिरसी पहुंची थी. शादी में घरात और बारात पक्ष के लोग उल्लास में डूबे हुए थे . शादी की आधी रस्म अदा हो चुकी थी. इस दौरान अचानक लड़की पक्ष ने शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच समझौते की बात चलती रही लेकिन लड़की पक्ष के लोग शादी करने के लिए राजी नहीं हुए. इसके बाद दूल्हा बारात लेकर लौट आया.