ललितपुर:देश में तीन तलाक का कानून बनने के वावजूद भी तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं .ताजा मामला ललितपुर जिले का है जहां पर कानून बनने के तीन माह बाद तीन तलाक का मामला सामने आया है. यहां दहेज और पैसे की मांग पूरी न होने पर पति ने तीन तलाक देकर पत्नी से सारे रिश्ते तोड़ दिए और घर से निकाल दिया. जिसके बाद महिला न्याय की गुहार लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची. महिला की तहरीर के आधार पर सदर कोतवाली पुलिस ने सास, ससुर, पति, जेठ,देवर सहित 8 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.
ललितपुर: दहेज में कार और 5 लाख रुपए न लाने पर दिया तीन तलाक, पति समेत 8 पर मुकदमा दर्ज
यूपी के ललितपुर में ट्रिपल तलाक का एक मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरु कर दिए हैं.
ट्रिपल तलाक का मामला
पति समेत 8 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
- मायके वालों के हस्तक्षेप पर ललितपुर में बीते 22 अगस्त को पंचायत बुलाई गई थी.
- जिसमें पति जुनैद सहित सुसराल पक्ष के 8 लोगों ने उसे जान से मारने की दी थी.
- जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा, पुलिस अधीक्षक ने सुलह समझौते के लिए 13 अक्टूबर को सबको पुलिस लाइन में बुलवाया था.
- लेकिन इससे पहले पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकल दिया और सारे जेवर भी छीन लिए.
- वहीं युवती की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने पति जुनैद समेत 8 लोगों के खिलाफ ट्रिपल तलाक कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.
ट्रिपल तलाक कानून के अंतर्गत कल एक पीड़िता उपस्थित हुई और बताया कि उसके पति और ससुरालीजनों द्वारा प्रताड़ित किया गया और ट्रिपल तलाक दे दिया. मैंने तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. ललितपुर में ट्रिपल तलाक का यह पहला केस है.
मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक