ललितपुर: जिले के मान्यवर कांशीराम जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर मरीजों का इलाज करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वैसे भी जिला अस्पताल आए दिन अपनी कारगुजारियों के लिए हमेशा चर्चा में बना रहता है. वहीं इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर का भी कहना है कि 40 मिनट तक दिक्कत हुई और 40 मिनट तक टॉर्च में काम किया गया.
चिकित्सालय में 2 बड़े जनरेटर की व्यवस्था
ललितपुर जिला संयुक्त चिकित्सालय में 2 बड़े-बड़े जनरेटर और इमरजेंसी वार्ड में इन्वर्टर की व्यवस्था होने के वावजूद भी लाइट जाने पर मरीजों का इलाज डॉक्टर मजबूर होकर टॉर्च की रोशनी में कर रहे हैं. तस्वीरे भी साफ-साफ बयां कर रही हैं कि टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करके उनकी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इलाज कराने आयी महिला मरीज का कहना है कि यहां आधे घंटे से लाइट नहीं है, जिसके कारण टॉर्च से देखकर इलाज किया गया.