ललितपुर: जिले में यातायात पुलिस 16 जून से आधुनिक व पेपरलेस होने जा रही है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में DM, SP और ASP ने सभी यातायात पुलिसकर्मियों को मोबाइल फोन, मिनी प्रिंटर व स्पीड राडार बांटे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक जो ट्रैफिक चालान मैनुअली किताबों व पेपर पर होते थे, उनका अब पेपर वर्क समाप्त कर दिया जाएगा. वहीं 16 जून से ट्रैफिक के चालान के लिये नई व्यवस्था लागू की जायेगी. ओवर स्पीड पर भी अंकुश लगाने के लिये स्पीड राडार की व्यवस्था की गई है.
गौरतलब है कि अब तक यातायात पुलिस के द्वारा ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिये मैनुअली पेपर पर चालान काटे जाते थे. साथ ही ओवर स्पीड पर भी यातायात पुलिस को अंकुश लगाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था. इन सबको देखते हुए स्पीड राडार के साथ अब जिले में 16 जून से नई ट्रैफिक चालान काटने के लिये आधुनिक व्यवस्था लागू की जा रही है. लगातार ओवर स्पीड की वजह से एक्सीडेंट में जा रही लोगों की जान को बचाने व ओवर स्पीड पर अंकुश लगाने के लिये स्पीड राडार की नई व्यवस्था भी लागू की गई है.