ललितपुर:राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह से भागे पांच बाल कैदियों के मामले में 3 लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ रविवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. लापरहवाही बरतने पर एसपी ने 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि शनिवार को बाल संप्रेक्षण गृह से 5 बाल कैदी भाग गए थे जिसमें से 2 बाल कैदी पकड़े गएं वहीं 3 की अभी तलाश जारी है.
जनपद में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं. लापरहवाही बरतने पर एसपी ने रविवार सुबह यह कार्रवाई की है. साथ ही दो होमगार्डों पर कार्रवाई के लिए कमान्डेंट को पत्र लिखा गया है. उधर, जिलाधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार ने न्यायिक जांच के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि बाल संप्रेक्षण गृह से शनिवार को 5 बंदी भाग गए थे. जिनकी सुरक्षा व्यवस्था में यह पुलिसकर्मी तैनात थे. 5 बंदियों में से पुलिस ने 2 को पकड़ लिया था, जबकि 3 की अभी तलाश हो रही है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेहरू नगर में स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह चोरी के आरोप में 5 बंदियों को क्वारंटीन किया गया था. दो आरोपी 16 सितंबर और तीन 21 सितंबर को लाए गए थे. शनिवार की सुबह पांचों बंदी कमरे का दरवाजा तोड़कर भाग गए. पुलिस ने देर रात दो बंदियों को पकड़ लिया. पुलिस बंदियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने सम्प्रेक्षण गृह में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हेड कांस्टेबल आशाराम , कांस्टेबल बीपी सिंह, कांस्टेबल अखंड कुमार को निलंबित कर दिया है.
पुलिस अधीक्षक ललितपुर निखिल पाठक ने बताया कि सम्प्रेक्षण गृह से भागे दो अपचारियों को पकड़ लिया गया है. तीन की तलाश जारी है. सुरक्षा व्यवस्था में तैनात तीन पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है. वहीं वहां तैनात होमगार्डों पर कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढ़ें-Cyclone Gulab : ओडिशा में भूस्खलन, नौसेना अलर्ट, कई ट्रेनें रद्द