ललितपुर:जिले में कोरोना संक्रमण की ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. मोहल्ला सरदारपुरा में इनकम टैक्स/सेल्स टैक्स वकील कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जिला प्रशासन में हड़कम मच गया था. इसके बाद मोहल्ला सरदारपुरा को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया था. कोरोना संक्रमित वकील के 7 परिजनों के सैंपल जांच रिपोर्ट के लिए भेजे गए थे. रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित वकील के तीन और परिजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए. मोहल्ला सरदारपुरा निवासी समेत लगभग 6 मोहल्लों को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ वकील के संपर्क में आए अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है.
तीन और सदस्यों में कोरोना की पुष्टि
सरदारपुरा निवासी एक 48 वर्षीय सेल्स टैक्स /इनकम टैक्स वकील कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद वकील के परिवार के 3 और सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके बाद मोहल्ला सरदारपुरा के आसपास के क्षेत्र महावीरपुरा, रावरपुरा, लकडहरापुरा,चौबयाना, आजितापुरा, तलैयापुरा,सुभाषपुरा सभी मुहल्लों को बैरिकेटिंग कर सील कर दिया गया है. इसके साथ ही मोहल्लों को सैनिटाइज किया जा रहा है. जिला प्रसाशन की तरफ से लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी गई.
ललितपुर: संंक्रमित वकील के तीन और परिजन मिले कोरोना पॉजिटिव - ललितपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पाए गए संक्रमित वकील के तीन और सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद से पूरे मोहल्ले को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. वहीं वकील के संपर्क में आए अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है.
ललितपुर में कोरोना के तीन नए केस
विधायक राम रतन कुशवाहा ने लोगों से की अपील
सदर विधायक राम रतन कुशवाहा अपने आसपास क्षेत्र के सभी नागरिकों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही अपना ध्यान रखने हुए समय-समय पर हाथ धोने और अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने सर्दी, खांसी और बुखार आने पर तुरंत अपने निकट चिकित्सा केन्द्र जाकर जांच कराने की सलाह दी.
Last Updated : Jul 5, 2020, 3:39 PM IST