उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुरः शहजाद नदी के टापू पर फंसे तीन मछुआरे, रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर - lalitpur river news

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में शुक्रवार की रात तीन मछुआरे शहजाद नदी में फंस गए. मछुआरों के फंसे होने को सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तत्काल रेस्क्यू करके तीनों मछुआरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

ललितपुर पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग.

By

Published : Sep 14, 2019, 5:16 PM IST

ललितपुरः शुक्रवार देर शाम गोविंद सागर बांध का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा तो गेटों को खोलकर पानी की निकासी की जाने लगी. बांध खोलने के कारण शहजाद नदी में उफान आ गया. अचानक उफान आने से मछली पकड़ रहे तीन मछुआरे नदी के बीच एक टापू पर फंस गए.

शहजाद नदी के टापू पर फंसे तीन मछुआरे, रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर.

पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश और ललितपुर जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते जिले के सभी बांध और नदी-नाले उफान पर हैं और प्रशासन लगातार आम जनता से बांध और नदी-नालों से दूर रहने की अपील कर रहा है. चेतावनी के बाद भी तीन मछुआरे शहजाद नदी में फंस गए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने नदी से निकले मछुआरों को सख्त हिदायत दी.

इसे भी पढ़ेंः- ललितपुर: सड़कों पर जानवरों को खुला छोड़ना पशुपालकों को पड़ा महंगा, लगा 30 हजार रुपये का जुर्माना

ललितपुर के शहर एरिया में पिछले 24 घंटों में काफी बारिश हुई है और गोविंद सागर बांध में पानी ज्यादा आ गया था, तो गेट खोले गए और गेट खोलने से पहले साइरन बजाया गया था. सायरन बजाने के बाद भी तीन मछुआरे नहीं हटे और वे नदी में फंस गये. तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन मेरा अनुरोध कि जब भी सायरन बजाया जाय लोग सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details