ललितपुर : सदर कोतवाली क्षेत्र के दैलवारा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चियों समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है.
आकाशीय बिजली का कहर
- मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के दैलवारा गांव का है.
- गांव में शाम को अचानक तेज बारिश और आंधी आने लगी.
- आंधी-बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली भी गिर गई.
- करीब आधा दर्जन से अधिक लोग बिजली की चपेट में आ गए.
- बिजली की चपेट में आने से दो बच्चियों समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई.
- वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- हादसा उस समय हुआ, जब सभी ग्रामीण अपने खेतों में काम कर रहे थे.
- तभी तेज आंधी-बारिश के चलते सभी एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए.
- अचानक बिजली गिरने से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
- आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.
हम लोग खेत में काम कर रहे थे. तभी बारिश होने लगी और सभी पेड़ के नीचे खड़े हो गए.अचानक से बिजली गिरने की आवाज आई और हम सब नीचे गिर पड़े. इसके बाद हम लोगों को होश नहीं था. दूसरे खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने हम लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया.