ललितपुर: जिले में नदी में नहाते समय तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना मड़ावरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सौरई ग्राम की है. तीनों बच्चे सुबह अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए नदी किनारे गए हुए थे. तीनों बच्चे एक परिवार के चचेरे भाई के बताए जा रहे हैं.
थाना मड़ावरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सौरई निवासी एक परिवार के तीन बच्चों की रोहणी नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई. तीनों बच्चे नहाने के लिए सुबह घर से अपने दोस्तों के साथ निकले थे, जिसके बाद एक बच्चा घर पर आया और जानकारी दी कि नदी में नहाते समय अमित, रवि और मान डूब गए.
नदी में डूबने से तीनों बच्चों की मौत. इसके बाद परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंचे और तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकलवाया. तीनों बच्चे अपने-अपने परिवार के इकलौते थे, जिसमे से 2 बच्चों के परिजन मेहनत मजदूरी के लिये बाहर गए हुए हैं.
मृतक बच्चों के दादा ने बताया कि जब एक बच्चा 2-3 घंटे में पहुंचा. तब हमको पता चला कि नदी में नहाते समय बच्चे डूब गए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 3 बच्चे रोहणी नदी में नहाने घर से बाहर गए हुए थे. वो नहाने के दौरान डूब गए. तीनों बच्चों की उम्र 5-5 और 7 साल है. उनकी पानी में डूबने के कारण मौत हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया.
ये भी पढ़ें-ललितपुर: किसानों की सरकार को रेल रोको आंदोलन की चेतावनी