ललितपुर:जिले की तालबेहट पुलिस टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है. सेना में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी दिलाने वाले 3 नटवरलाल फर्जी दस्तावेजों सहित धरे गए. पुलिस को विगत कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी, कि कुछ अभियुक्त फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम ने मर्दन सिंह इंटर कालेज में जाकर छापेमारी कर तीन अभियुक्तों को फर्जी दस्तावेजों सहित गिरफ्तार किया.
कैसे हुई कार्रवाई:
- ललितपुर जिले की तालबेहट में स्थित मर्दन सिंह इंटर कालेज में 6 जिलों के अभ्यर्थियों की सेना भर्ती के लिए प्रकिया चल रही है.
- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सेना भर्ती में शांति व्यवस्था ड्यूटी और दलालों, जालसाजों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी.
- मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ अभियुक्त फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.
- सारे फर्जी दस्तावेज बनाके गलत कंडिडेट को प्रस्तुत किया जा रहा था.
- सूचना पर जब छापा मारा गया तो वहां से कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए.
- गिरफ्तार लोगों ने कबूल भी किया की वे फर्जी तरीके से भर्ती करा रहे थे.
- अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.