उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में युवती से गैंगरेप, पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी - ललितपुर का समाचार

ललितपुर में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोपियों ने उसे बेहोशी की हालत में पुलिस चौकी से 5 किलोमीटर दूर हाईवे पर फेंक दिया था.

पुलिस के हत्थे चढ़े 'हाईवे के दरिंदे'
पुलिस के हत्थे चढ़े 'हाईवे के दरिंदे'

By

Published : May 28, 2021, 9:14 AM IST

ललितपुरःजिले में 20 साल की युवती से गैंगरेप कर दरिंदों ने उसे बेहोशी की हालत में पुलिस चौकी से 5 किलोमीटर दूर फेंक दिया. हालांकि पुलिस ने तीनों दरिंदों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये है पूरा मामला

20 साल की युवती से हाईवे के दरिदों ने पहले गैंगरेप किया इसके बाद उसे बेहोशी की हालत में पुलिस चौकी से 5 किलोमीटर दूर फेंककर फरार हो गए. लोगों की जानकारी देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए भेजा. जिसमें गैंगरेप की पुष्टि हुई है. पुलिस के मुताबिक बाइक सवार आरोपियों ने युवती को हाईवे पर फेंका है. लड़की 24 मई को मामा के घर जाने के लिए निकली थी. परिजनों का कहना है कि उन्हें भी नहीं पता कि लड़की यहां कैसे आ गई. ये मामला बिरधा चौकी से पांच किमी दूर हाईवे का है. पुलिस ने गैंगरेप के इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- यहां मिलता है 'अर्थी पैकेज', एक साथ अंतिम यात्रा का सामान लेने पर 'ऑफर'

पुलिस के मुताबिक पीड़ित अपने मामा के यहां जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रही थी. इसी बीच थाना बानपुर के ग्राम सूर्यपुरा निवासी अरविंद और कोतवाली महरौनी के ग्राम छपरट निवासी सोनू अहिरवार ने कहा कि मामा के यहां तुम्हें छोड़ देंगे. युवती ने उनका भरोसा कर लिया. दोनों आरोपी उसे मध्यप्रदेश के सागर जिले के एक गांव ले गए. यहां कल्लू ठाकुर उसे दूसरी जगह लेकर गया. जहां तीनों ने मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया और फिर शराब पिलाकर बेहोशी की हालत में फेंककर चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details