उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किन्नर समाज के लोगों ने कहा- गरीबों की सेवा करना भगवान की सेवा से कम नहीं - ललितपुर में लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान गरीबों और असहायों को अपना पेट पालना मुश्किल हो गया है. वहीं किन्नर समाज ने सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाते हुए राशन वितरण का नेक कार्य किया.

किन्नर ने गरीबों में बांटा खाना
किन्नर ने गरीबों में बांटा खाना

By

Published : Apr 11, 2020, 7:59 AM IST

ललितपुर: इस समयवैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरा विश्व जंग लड़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. लॉकडाउन होने की वजह से गरीब, असहाय और मजदूर वर्ग के लोगों में पेट भरने का संकट सामने आ गया है. ऐसे में समाज की कई संस्थाएं सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं जिले में किन्नर समाज भी जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाकर मिसाल पेश कर रही हैं.

किन्नर ने गरीबों में बांटा खाना

गरीबों में बांटा राशन
कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए 21 दिनों के लिए पूरे भारत में लॉकडाउन किया गया है. इसकी वजह से गरीब, मजदूर और असहाय लोगों को खाना उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इसके समाधान के लिए कई समाजसेवी संगठनों गरीब, असहाय, मजदूर वर्ग और जरूरतमन्दों तक भोजन पहुंचा रहे हैं. वहीं कोरोना के इस संकट में किन्नर समाज ने भी सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. वे लोग गरीब, मजदूर, असहाय और जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाकर मदद कर रहे हैं.


किन्नर ने कहा गरीबों की सेवा करना भगवान की सेवा से कम नहीं
वहीं किन्नरों की मुखिया आशा मौसी का कहना है कि वैश्विक महामारी करोना संक्रमण के चलते देश मे लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में गरीबों व मजदूरों, रोज कमाने वाले और खाने वाले लोगों के सामने खाने का संकट है. हम लोग भी जरूरत मंदो तक खाने का सूखा राशन पहुंचा कर उनकी मदद कर रहे हैं, जो भगवान की सेवा करने से कम नहीं है. ऐसे समय में सभी को मदद करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details