उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घंटाघर के सामने अनशन पर बैठा पीड़ित परिवार, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - ललितपुर में घंटाघर

नाराहट पुलिस एक बार फिर कटघरे में आ गई है. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोपियों के साथ सांठगांठ करके गंभीर केस को मामूली धाराओं में पंजीकृत करने और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप गया है. पीड़ित परिवार ने आरोपियों से अपनी जान को खतरा बताया है.

पीड़ित परिवार.
पीड़ित परिवार.

By

Published : Mar 25, 2021, 5:42 AM IST

ललितपुरःनाराहट पुलिस एक बार फिर कटघरे में आ गई है. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोपियों के साथ सांठगांठ करके गंभीर केस को मामूली धाराओं में पंजीकृत करने और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप गया है. पीड़ित परिवार ने आरोपियों से अपनी जान को खतरा बताया है. न्याय देने की मांग करते हुए पीड़ित परिवार ललितपुर के घंटाघर आकर अनशन पर बैठ गया है.

मड़ावरा थाना.
महिला ने लगाए येआरोप

पुलिस अधीक्षक ललितपुर को दिए प्रार्थना पत्र में कमला रानी पत्नी गणेश कुशवाहा निवासी ग्राम बडगाना थाना नाराहट जिला ललितपुर ने बताया कि 06 मार्च 2021 को रात करीब 11 बजे शीशम का पेड़ काटने को लेकर ग्राम वैरवारा थाना महरौनी जिला ललितपुर के एक दर्जन से अधिक लोग आए थे. आते ही आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. उन्होंने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उस पर और उसके परिवार पर हमला बोल दिया. इससे परिवार के कई लोग बुरी तरह चोटिल हो गए. एक व्यक्ति का सिर फट गया. कुछ लोगों के हाथ और पैर फ्रैक्चर हो गए. महिला ने आरोप लगाया कि इसके बावजूद थाना नाराहट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराओं में मामला पंजीकृत किया है. पुलिस ने एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. महिला ने बताया कि आरोपी पीड़ित परिवार पर राजीनामा का दबाव बना रहे हैं. साथ ही राजीनाम नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.


यह भी पढ़ेंःललितपुर में सियार को बचाने में कार पलटी, एक की मौत


पुलिस अधीक्षक से की ये मांग

पीड़ित परिवार ने नाराहट पुलिस पर आरोपियों के साथ सांठगांठ कर मामले को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक ललितपुर से मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में संगीन धाराओं को बढ़ाने और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। इसके साथ ही पीड़ित परिवार बुधवार को ललितपुर के घंटाघर चौराहे पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार ने शिकायत की है. थानाध्यक्ष को जांच कर के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details