उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर : गर्मी का टूटा रिकॉर्ड, तापमान 45 डिग्री के पार - school colleage

जिले में गुरुवार को आसमान से धूप नहीं मानो अंगारे बरस रहे हों. इतनी भीषण गर्मी में आम जनता का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सुबह होते ही गर्म हवाएं चलना शुरू हो जाती हैं.

गर्मी का टूटा रिकॉर्ड, तापमान 45 डिग्री के पार

By

Published : May 2, 2019, 10:56 PM IST

ललितपुर:गर्मी के मौसम में इंसान ही नहीं बल्कि पशु, पक्षियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. भीषण गर्मी के चलते डिहाइड्रेशन होने का खतरा बढ़ जाता है.

गर्मी का टूटा रिकॉर्ड, तापमान 45 डिग्री के पार
  • मई के शुरुआत में जिले का पारा 45 डिग्री के पार हो तो मई के आखिरी में क्या होगा.
  • सुबह के 11 बजते ही बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ नजर आता है.
  • गर्मी के चलते लोगों को अपने काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
  • इस समय भयंकर गर्मी के चलते व्यापार भी दिन भर ठप रहता है.
  • शाम 6 बजे के बाद ही आमजनों का घर से निकलना होता है.
  • वहीं लोग इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे.
  • जैसे पानी और जूस, कोल्ड ड्रिंक, लस्सी पीकर काम चलाना पड़ रहा है.

सुबह 10-11 बजे से पारा 45 डिग्री चढ़ जाता है. इससे घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. बच्चों को स्कूल कॉलेज जाने में भी परेशानी हो रही है. गर्मी के कारण कोई भी काम नहीं कर पाते हैं. मजबूरी में लोगों को घर से निकल कर अपने जरूरी काम करने पड़ रहे हैं. गर्मी के चलते लोग बीमार हो रहे हैं.

-जगदीश पारासर स्थानीय निवासी

ABOUT THE AUTHOR

...view details