ललितपुर: पिकनिक मनाने जा रही शिक्षिका की कार असंतुलित होकर नहर में गिर गई. कार चालक शिक्षिका की पानी में डूबने से मौत हो गई और एक छात्रा पानी का तेज बहाव होने के चलते पानी में बह गई. वहीं कार में सवार शिक्षिका का पति और 2 छात्रा सुरक्षित हैं.
ललितपुर: असंतुलित होकर कार नहर में गिरी, शिक्षिका की मौत
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. कार में सवार एक शिक्षिका की पानी में डूबने से मौत हो गई. शिक्षिका बच्चों को लेकर पिकनिक मनाने जा रही थी. वहीं कार में सवार एक छात्रा तेज बहाव में बह कर लापता हो गई.
सड़क हादसा
नहर में जा गिरी कार
- घटना थाना जाखलौन के अंतर्गत ग्राम बन्दरगुड़ा की है.
- सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम जुगपुरा निवासी शिक्षिका विभा कुमारी पति और मोहल्ले की 3 छात्राओं के साथ पिकनिक मनाने जा रही थीं.
- शिक्षिका और बच्चे कार में सवार होकर पिकनिक स्पॉट बंदरगुड़ा के लिए निकले थे.
- रास्ते में ग्राम जाखलौन के नजदीक कार असंतुलित होकर नहर में जा गिरी.
- नहर में कार गिरते ही शिक्षिका के पति ने शिक्षिका और छात्राओं को बाहर निकाला.
- एक छात्रा पानी का तेज बहाव होने के चलते बह गई.
- शिक्षिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
- डॉक्टरों ने शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया.
- पति और 2 छात्राओं की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
- पुलिस ने नहर को बंद करवा कर लापता छात्रा की तलाश शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें -फर्रुखाबादः सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दो लोग घायल