ललितपुर: जिले के पंचायती राज कार्यलय में वेतन न मिलने से परेशान एक सफाईकर्मी ने डीजल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने आनन-फानन पकड़कर उसकी जान बचाई. बताया जा रहा है कि विकास खंड बिरधा के पटौआ गांव निवासी उमेश पंचायती राज विभाग में सफाईकर्मी है और झरकौन गांव में तैनात है. वो रोज सफाई काम करता है, लेकिन 10 माह से वेतन न मिलने से बेहद परेशान है.
पीड़ित सफाईकर्मी उमेश की पत्नी ने बताया कि ललितपुर में किराए का मकान लेकर वो रहते हैं. उनके बच्चे पढ़ रहे हैं. मकान का 40 हजार रुपये किराया बकाया है. वह रोज गांव में जाकर सफाई का काम करते हैं. वेतन न मिलने बहुत परेशानियां झेल रहे हैं. सफाईकर्मी उमेश के बताया कि उसे पिछले साल नवंबर के महीने से वेतन नहीं मिला है. इसके चलते उसका पूरा परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है. उसने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं. उनकी पढ़ाई की फीस भी नहीं भर पा रहा है.