ललितपुर:कलेक्ट्रेट परिसर में NSUI और डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा के बैनर तले बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति दिलाये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे भी लगाए. इस दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि समाज कल्याण विभाग की लापरवाही के चलते अधिकांश गरीब छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति नहीं आई है और विभाग द्वारा शुल्क प्रतिपूर्ति भी नहीं कराई गई है. छात्र-छात्राओं ने मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
ललितपुर: छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन
यूपी के ललितपुर में जिला मुख्यालय पर छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया. NSUI और डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों की प्रमुख मांग छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति दिलाना थी. विद्यार्थियों की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने समाज कल्याण अधिकारी से बात करके कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन
इसे भी पढ़ें- ललितपुर: हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी को मिला जान से मारने का धमकी भरा पत्र
बच्चों ने बताया कि कुछ जगहों पर छात्रवृत्ति आई है और कुछ जगहों पर नहीं आई है और कुछ जगहों पर कम भी आई है. इस संबंध में समाज कल्याण अधिकारी से बात करके पता करते हैं कि कारण क्या है.
-गजल भारद्वाज, उपजिलाधिकारी सदर