उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक रैली रोकने पर पुलिस पर पथराव, 18 लोगों पर FIR दर्ज - पुलिस पर पथराव

ललितपुर में बाइक रैली को रोकने गई पुलिस पर प्रत्याशी के समर्थकों ने पथराव कर दिया. घटना में चौकी प्रभारी और एक कॉन्स्टेबल घायल हुए हैं. पुलिस 18 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

6 नामजद सहित 18 पर दर्ज हुआ मामला
6 नामजद सहित 18 पर दर्ज हुआ मामला

By

Published : Apr 17, 2021, 10:19 AM IST

ललितपुर: जिले के थाना बार अंतर्गत बरौदाडंग में शुक्रवार को बाइक रैली निकालने को लेकर पुलिस और प्रत्याशियों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि प्रत्याशी के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस झड़प में चौकी प्रभारी सहित एक कॉन्स्टेबल घायल हुए हैं. मामले में पुलिस ने 6 नामजद सहित 18 पर मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस टीम पर भड़के प्रत्याशी के समर्थक

मामला थाना बार क्षेत्र के ग्राम बरौदाडांग का है. चौकी प्रभारी पारौन अभिषेक सिंह शुक्रवार दोपहर में क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. उन्हें सूचना मिली कि ग्राम पंचायत बरौदाडांग में प्रधान प्रत्याशी हरकुंवर के समर्थक 20-25 मोटरसाइकिल लेकर जुलूस निकाल रहे हैं. सूचना पर चौकी प्रभारी पारौन अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. यहां उन्होंने रैली निकाल रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया तो वे भड़कने लगे.

इसे भी पढ़ें :तिरुपति में तेदेपा प्रमुख की चुनाव रैली में अज्ञात शरारती तत्वों ने फेंके पत्थर

6 नामजद के खिलाफ केस दर्ज

उन्होंने कोविड नियमों के पालन करने की अपील की, लेकिन हरकुंवर के समर्थकों और परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस घटना में चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह के सिर में और कॉन्स्टेबल भरत पाल के पैर में चोट लगी है. जानकारी पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सहित थानाध्यक्ष बार अंजनी कुमार सिंह पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना में 6 नामजद व 12 अज्ञात सहित कुल 18 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details