ललितपुर में डबल मर्डर से सनसनी, मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद - ललितपुर में हत्या
ललितपुर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दो हत्याओं से सनसनी फैल गई. दोनों घटनास्थलों पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है.
हत्या
ललितपुरःजिले में गुरुवार सुबह-सुबह हुई दो हत्याओं की वारदात से हड़कंप मच गया है. शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य रामू कुशवाहा के चाचा सुखलाल कुशवाहा(55) की बेरहमी से हत्या कर दी गई. वहीं, सोजना थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई. दोनों घटनास्थलों पर पुलिस फोर्स मौजूद है. एएसपी अनिल कुमार, सीओ सदर अभय नारायण भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. वहीं, एसपी भी सौजना के लिए रवाना हो चुके हैं.