ललितपुर: जिले में पुलिस लाइंस परिसर में मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को लेकर उनकी आत्मरक्षा के लिए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लड़कियों को अपने पास चाकू रखना चाहिए और जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल कर लेना चाहिए.
लड़कियां अपने साथ रखें चाकू, जरूरत पड़े तो कर दें वार: राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ - ललितपुर ताजा खबर
यूपी के ललितपुर में मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में श्रम सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने यूपी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि लड़कियों को अपने पास चाकू रखना चाहिए और जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल कर लेना चाहिए.
लड़कियां अपने साथ में रखें चाकू और जरूरत पड़े तो कर दें वार
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत विगत जिले में कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इसमें शामिल होने के लिए मंत्री मनोहर लाल पंथ भी गए थे. जहां वह नारी शक्ति को लेकर सभा को सम्बोधित कर रहे थे. सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंनें बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए पूरा देश-प्रदेश है.
साथ ही युवतियों को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि वह अपनी जेब में छोटा चाकू भी रखें और जब कभी बात आ जाए तो डटके मार देना. कोई चिंता नहीं करना. भगवान सब ठीक करवा देंगे.