ललितपुर: जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश सरकार के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव एक दिवसीय दौरे पर ललितपुर पहुंचे. यहां मीडिया से रूबरू हुए दिल्ली चुनाव के रुझानों के नतीजे पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2 सीट से चली थी और पूरे देश में परचम फहराया है और अब हम इसकी परवाह नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग छल, बल, कल के माध्यम से कुछ योजनाएं संचालित करके जनता में भ्रम फैलाकर जनता से वोट लेने का काम करते हैं.
दिल्ली चुनाव के नतीजे पर बोले राज्यमंत्री, कुछ लोगों ने छल, बल से भ्रम फैलाकर वोट लिया - दिल्ली चुनाव नतीजे
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में आवास एवं शहरी नियोजन मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने दिल्ली चुनाव के नतीजो पर कहा कि कुछ लोगों ने छल, बल से भ्रम फैलाकर वोट लेने का काम किया है.
दिल्ली चुनाव के रुझानों के नतीजे पर बोले राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव.
इसे भी पढ़ें:-पूर्वांचल वासियों को दीपावली पर मिलेगा एक्सप्रेस-वे का तोहफा: योगी आदित्यनाथ
कुछ लोग छल, बल और कल के माध्यम से कुछ योजनाएं संचालित करके जनता में भ्रम फैलाकर जनता से वोट लेने का काम करते हैं और सत्ता में आते हैं. लेकिन वो ज्यादा टिकाऊ नहीं होगा. आपको परिवर्तन दिखाई देगा.
गिरीश चन्द्र यादव, आवास एवं शहरी नियोजन मंत्री,प्रदेश सरकार