उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 4 की मौत और 2 गंभीर रूप से घायल - etv bharat up news

ललितपुर के कोतवाली महरौनी के आजान तिराहे के पास तेज रफ्तार का पेड़ से भीड़ गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
तेज रफ्तार का कहर:

By

Published : Mar 8, 2022, 3:12 PM IST

ललितपुर:जनपद के कोतवाली महरौनी के आजान तिराहे के पास उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जब तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. बताया जा रहा है कि कार में 6 लोग सवारे थे, जिसमें 4 की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्षेत्राधिकारी महरौनी केशव नाथ ने बताया की पुलिस को सूचना मिली की कोतवाली महरौनी के आजान तिराहे के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है और कार सवार लोगों की हालत गंभीर है. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक कार सवार चार लोगों की मौत हो चुकी थी और दो लोगों की हालत गंभीर थी.

यह भी पढ़ें- कानपुर में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत 2 घायल, सीएम योगी ने जताया शोक

वहीं, पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details