उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: सपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया समाजवादी मेस, जरूरतमंदो तक पहुंचा रहे भोजन

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में गरीब और जरूरमंदों तक खाना पहुंचाने के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी मेस शुरू की है. जिसके माध्यम से वो रोजाना 500 सौ गरीबों तो फूड पैकेट पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

By

Published : Apr 10, 2020, 9:43 PM IST

etv bharat
सपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया समाजवादी मेस

ललितपुर: जिले के सपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना संकट की वजह से हुए लॉक डाउन के दौरान गरीब जरूरतमंदों की मदद के लिए समाजवादी मेस की शुरुआत की है. इस मेस में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गरीब लोगों के लिए भोजना बनाकर उसके पैकेट तैयार करते हैं और फिर उसे गरीबों में बांटते हैं.

सपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया समाजवादी मेस

समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह यादव 'सेतु' के मुताबिक, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार ललितपुर में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी मेस शुरू की है. जहाँ पर पार्टी कार्यकर्ता भोजन बनाकर प्रतिदिन लगभग 500 गरीबों तक पहुंचा रहे हैं.


देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है. जिसकी वजह से कई लोग भुखमरी की कगार पहुंच गये हैं. जिनके खाने-पीने की व्यवस्था नहीं है और जो लोग 500-600 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके आ रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार हम लोगों ने मेस शुरू किया है. हमारा प्रयास है कि कोई भी गरीब भूखा नहीं सोए.

सत्येंद्र सिंह यादव 'सेतु', जिलाध्यक्ष, समाजवादी छात्र सभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details