उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक साल बाद निकला गया बच्चे का कंकाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई - Naib Tehsildar Lalit Pandey

ललितपुर जिले में एक वर्ष पहले दफनाए गये बच्चे के कंकाल को जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के परिजनों ने चचेरे चाचा की बहू पर बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाया है.

etv bharat
सदर कोतवाली क्षेत्र

By

Published : Oct 12, 2022, 10:52 PM IST

ललितपुरः सदर कोतवाली क्षेत्र में एक वर्ष पहले कुंए में गिरकर हुई पांच साल के बच्चे की मौत के मामले में बुधवार को नया मोड़ आ गया. मृतक के परिजनों ने चचेरे चाचा की बहू पर बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाया है. मामले में डीएम ने उप जिलाधिकारी को जांच के निर्देश दिये थे. नामित मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार ललित पांडेय की मौजूदगी में बुधवार को ग्राम अमरपुर में एक वर्ष पहले दफनाए गये बच्चे के कंकाल को जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

गौरतलब है कि ग्राम रोंडा निवासी डोली पत्नी रामकुमार ने आरोप लगाया कि तुलसा अपने व पीड़िता द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां शिकायत दर्ज करायी गयी थी. सीजेएम न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने तुलसा पत्नी रंजीत, रंजीत पुत्र खुशीलाल, खुशीलाल पुत्र नत्थू व मीरा पत्नी खुशीलाल के खिलाफ धारा 302, 201, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी.

घटना की जांच में जुटे जांच अधिकारी द्वारा बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जांच नहीं हो पाने के कारण जिला प्रशासन से आग्रह किया था, जिस पर जिलाधिकारी ने जांच के लिए उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया. जांच के लिए उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार ललित पांडेय की निगरानी में एक वर्ष पहले दफनाए गये बच्चे के शव को जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पुलिस अधीक्षक ललितपुर गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि बच्चे का कंकाल निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः खाना देर से लाने पर भाई को मार डाला था, ऐसे हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details