ललितपुर: नई दिल्ली से मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार की सुबह 7:30 बजे रेलवे स्टेशन पहुंची. वहीं ट्रेन को स्टेशन पर रूट डायवर्जन के कारण रोका गया था. करीब 30 मिनट तक रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहने के बाद ट्रेन को टीकमगढ़ के लिए रवाना किया गया.
ललितपुर: श्रमिक स्पेशल ट्रेन टीकमगढ़ के लिए हुई रवाना - श्रमिक स्पेशल ट्रेन
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में मंगलवार की सुबह रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. यहां करीब 30 मिनट तक रुकने के बाद ट्रेन टीकमगढ़ के लिए रवाना हुई. इस दौरान स्टेशन पर पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के जवान तैनात रहे.
रेलवे स्टेशन पर तैनात किए गए जवान
देशव्यापी लॉकडाउन के पहले चरण में ही ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया था, जिसके चलते महानगरों में फंसे मजदूरों को सैंकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने गांव की ओर जाना पड़ रहा है. अब लॉकडाउन के तीसरे चरण से मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलायी हैं. मंगलवार की सुबह 7:30 बजे ललितपुर रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन आई और 30 मिनट तक रुकी रही. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सिविल पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के जवान तैनात रहे. वहीं ट्रेन के दोनों तरफ से कड़ी नाकाबंदी कर इंजन बदला गया और बोगियों को सैनिटाइज किया गया, जिसके बाद ट्रेन को टीकमगढ़ के लिए रवाना किया गया.
नई दिल्ली से टीकमगढ़ के लिए चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार की सुबह 7:30 पर ललितपुर पहुंची. इसमें लगभग 1000 मजदूर सवार थे. हर कोच में एस्कॉर्ट की व्यवस्था थी.साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन के अलावा मास्क और गमछे के प्रयोग की हिदायत दी गयी थी. रेवले स्टेशन पर न तो किसी मजदूर को उतरने दिया गया और न ही किसी को इसमें सवार होने दिया गया. ट्रेन के गार्ड रूम को सैनिटाइज करने के बाद करीब 8:00 बजे ट्रेन को टीकमगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया.
जीडी वर्मा, स्टेशन प्रबंधक