ललितपुर: जिला प्रशासन ने ललितपुर रेलवे स्टेशन से गोरखपुर की ओर मंगलवार की रात 9 बजे 1500 श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रवाना किया. पिछले 8 दिनों से लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेन से श्रमिकों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित भेजा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग सभी प्रवासी मजदूरों का मेडिकल परीक्षण व स्क्रीनिंग होने के बाद ही उन्हें ट्रेन से भेजा जा रहा है.
ललितपुर: श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गोरखपुर रवाना हुए 1500 प्रवासी मजदूर - ललितपुर में फंसे मजदर
ललितपुर से मंगलवार रात श्रमिक स्पेशल ट्रेन गोरखपुर के लिए रवाना की गई. पिछले 8 दिनों से लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेन ललितपुर रेलवे स्टेशन से चल रही हैं. इस दौरान पूरी सावधानी के साथ श्रमिकों को रवाना किया जा रहा है.
कोरोना संकट के चलते महानगरों व अन्य शहरों के प्रवासी श्रमिक अभी भी लगातार ललितपुर आ रहे हैं. जिला प्रशासन प्रवासी श्रमिकों को अमरपुर मंडी आश्रय स्थल व अमझरा गौशाला में ठहरने व खाने की व्यवस्था कर रहा है. आश्रय स्थल व अमझरा गौशाला से 1500 मजदूरों को बसों से रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया. सभी श्रमिकों को जिला प्रशासन व समाजसेवी संस्थाओं ने खाना-पानी व खाद्य सामग्री वितरित की. इसके बाद सभी को क्रमबद्ध तरीके से ट्रेन में बैठाया और रात 9 बजे स्पेशल ट्रेन से गोरखपुर की ओर रवाना किया गया.
वहीं अपर जिलाधिकारी ने बताया कि ये ट्रेन गोरखपुर की ओर जा रही है. ट्रेन में 1500 प्रवासियों को भेजा गया है. सभी श्रमिकों के लिये खाना-पानी भी दिया गया. इनको कल सुबह 11 बजे गोरखपुर पहुंचना है. ये ट्रेन गोंडा, बस्ती और गोरखपुर तीन स्टेशनों पर रुकेगी. वहीं बताया कि अभी भी काफी संख्या में प्रवासी आ रहे हैं. सभी को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया जायेगा.