ललितपुर: लॉकडाउन के दौरान मजदूरों का पलायन जारी है. जनपद में भी बाहर से आए प्रवासी मजदूरों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को ललितपुर से गोरखपुर के लिए विशेष श्रमिक ट्रेन का संचालन किया गया. इन ट्रेनों के माध्यम से 1520 श्रमिकों को उनके गृह जनपद भेजा जा रहा है.
इस ट्रेन से श्रमिकों को नि:शुल्क उनके गृह जनपद भेजा जा रहा है. यह ट्रेन गोंडा, बस्ती और गोरखपुर स्टेशनों पर रुकेगी. सभी प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल जांच व स्क्रीनिंग करने के पश्चात विशेष ट्रेन से रवाना किया गया.