उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: अनियंत्रित कार पुलिया से टकराई, दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल - ललितपुर-झांसी NH-44

यूपी के ललितपुर में एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई. हादसे में दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गये. सभी का इलाज ललितपुर जिला अस्पताल में चल रहा है.

ललितपुर समाचार.
क्षतिग्रस्त कार.

By

Published : May 16, 2020, 4:20 AM IST

ललितपुर: जनपद के ग्राम लखनपुरा के नजदीक एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार दो महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर पहुंचे लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिये एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा परिवार किराए की सेंट्रो कार में सवार होकर मुंबई से यूपी के गोण्डा अपने गृह जनपद जा रहा था. रास्ते में ललितपुर-झांसी एनएच-44 पर स्थित ग्राम लखनपुरा के पास कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गयी. इस हादसे में कार में बैठा पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

आनन-फानन में मौके पर पहुंचे लोगों ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. बता दें कि कार में ड्राइवर समेत 7 लोग सवार थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details