ललितपुर: प्रदेश भर में बच्चों में कुपोषण की बीमारी तेजी से फैल रही है और मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि पूरा प्रदेश कुपोषण से मुक्त हो. इसके अंतर्गत पूरे सितंबर माह राष्ट्रीय पोषण अभियान एक जन आंदोलन की तरह चलाया जा रहा है. मंगलवार को जिले में कॉलेज और स्कूलों के छात्र-छात्राओं, शिक्षिकाओं और महिला एवं बाल विकास परियोजना की कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली और प्रभात फेरी निकाली. इसके तहत पूरे समुदाय को आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया. यह रैली जीजीआईसी कॉलेज से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकाली गई.
ललितपुर: राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा सितंबर माह - september to be celebrated as national nutrition month
यूपी के ललितपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत कॉलेज और स्कूलों के छात्र-छात्राओं, शिक्षिकाओं और महिला एवं बाल विकास परियोजना की कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली और प्रभात फेरी निकाली.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: ऊर्जा मंत्री ने किया 'स्वच्छता ही सेवा' जन जागरूकता रैली का शुभारंभ
महिलाओं ने निकाली साइकिल रैली और प्रभात फेरी
- जिले में मंगलवार को महिलाओं ने साइकिल रैली और प्रभात फेरी निकाली.
- पूरे सितंबर माह राष्ट्रीय पोषण अभियान एक जन आंदोलन की तरह चलाया जायेगा.
- इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य पूरे जन आंदोलन समुदाय को आंगनबाड़ी से जोड़ना है.
- पूरा सितंबर माह बाल स्वास्थ्य पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा.
- इसमें वजन दिवस, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, बचपन दिवस भी मनाया जायेगा.
- जनता ज्यादा से ज्यादा आंगनवाड़ी केंद्रों से जुड़े और लाभ प्राप्त कर सके.
- रैली में आम जन मानस को संदेश दिया गया कि कैसे बच्चों को कुपोषण से दूर स्वस्थ रखना है.
हम लोग यह कार्यक्रम 1 सितंबर से 30 सितंबर तक एक जन आंदोलन के रूप में आंगनबाड़ी से जोड़ने के लिए पूरे समुदाय को और समुदाय आधारित गतिवधियां करते हैं. इसके अंतर्गत रैली निकाली जाएगी. बाल स्वास्थ्य पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य है कि जो बच्चे कुपोषित हो रहे हैं, उनको कुपोषण से दूर किया जा सके.
-मिनिश राय, सुपरवाइजर, बाल विकास परियोजना
जनपद में कुपोषण को दूर करना है और मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि सारे बच्चे कुपोषण से मुक्त हो और एक भी बच्चा कुपोषण से ग्रसित न हो. क्योंकि महिला एवं बाल विकास का प्रमुख रूप से कुपोषण पर ही काम कर रहा है, इसलिए साइकिल रैली निकाली गई.
-छाया चतुर्वेदी, सुपरवाइजर, बाल विकास