उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: फर्जी कृषि अधिकारी बनकर करता था अवैध वसूली, हुई निलंबन की कार्रवाई - Illegal recovery from pesticide dealers in Lalitpur

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कीटनाशक दवा विक्रेताओं से अवैध वसूली के मामले में जिला कृषि शिक्षा कार्यालय के वरिष्ठ सहायक बाबू पर निलंबन की कार्रवाई की जा रही है. वरिष्ठ सहायक बाबू अपने दोस्तों के साथ मिलकर अवैध वसूली करता था.

etv bharat
फर्जी कृषि अधिकारी पर ललितपुर में हुई कार्रवाई.

By

Published : Jan 27, 2020, 5:29 PM IST

ललितपुर: कीटनाशक दवा विक्रेताओं से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. जिला कृषि शिक्षा कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक बाबू स्वयं को कृषि अधिकारी बताकर फर्जी तरीके से अपने दोस्तों के साथ मिलकर अवैध वसूली करता था. इस मामले में कृषि उपनिदेशक का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है और जिला कृषि शिक्षा कार्यालय के वरिष्ठ सहायक बाबू कुलदीप कुशवाहा पर निलंबन की कार्रवाई की जा रही है.

फर्जी कृषि अधिकारी पर ललितपुर में हुई कार्रवाई.

पढ़ें पूरा मामला

  • कस्बा पाली में कृषि विभाग का वरिष्ठ सहायक बाबू एक दुकानदार के यहां दोस्तों के साथ सैम्पल भरने पहुंचा.
  • दुकानदार ने उन लोगों से कहा कि कल कृषि विभाग के बड़े अधिकारी सैम्पल ले गए हैं.
  • जब दुकानदार ने सैम्पल भरने की पर्ची मांगी, तो सभी ने मिलकर दुकानदार से मारपीट कर दी और फरार हो गए.
  • दुकानदार ने मामले की जानकारी पाली थाने में दी और एसओ पाली ने मामले को कृषि उपनिदेशक को जानकारी दी.
  • कृषि उपनिदेशक ने जिला कृषि शिक्षा कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक बाबू पर निलंबन की कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details