ललितपुर: आज पूरे विश्व में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. यह संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रकृति को समर्पित एक उत्सव है. इसी क्रम में आज ललितपुर में स्थित चंद्र शेखर आजाद पार्क में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है. जिसमें विश्व पर्यावरण दिवस को 'Beat Air Pollution' की थीम पर मनाया गया. इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री मनोहरलाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा भी मौजूद रहे.
- आज के इस आधुनिक दौर में तेजी से दूषित हो रहे जल और वायु पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है.
- ऐसे में दूषित होता जा रहा पर्यावरण मानव जीवन के लिए सबसे बड़ा खतरा पैदा हो गया है.
- यही वजह है कि प्राकृतिक सन्तुलन बिगड़ गया और साल दर साल पर्यावरण का अस्तित्व भी खतरे में पड़ता जा रहा है, जो बेहद चिंता का विषय है.
- इसको देखते हुए आज विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.
- कार्यक्रम के अंत में कूड़ा-कचरा उठाने वाली गाड़ी को रवाना किया गया और कचरे को फेकने वाले डस्टबीन भी नगर पालिका के द्वारा लोगों को बांटे गए.