ललितपुर :जिले में सोमवार की देर रात को कुछ बदमाशों ने पूर्व सपा जिलाध्यक्ष के भाई पुष्पेंद्र यादव को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो पुष्पेंद्र यादव को गोली लगने की बात पता चली. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
दरअसल, मामला ललितपुर जिले के जाखलौन थाना क्षेत्र के सैपुरा गांव का है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तिलक यादव के भाई पुष्पेंद्र यादव को कुछ लोगों ने गोली मारी है. पुष्पेंद्र यादव के सिर में गोली लगी है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुष्पेंद्र यादव के भाई लाखन यादव ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उसके भाई को कुछ लोगों ने गोली मारी है. मंगलवार को पुष्पेंद्र किसी काम से कपासी गया था. जिसके बाद वह देर रात को घर वापस लौट रहा था.