उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: बैंक में चोरी का प्रयास, नहीं टूटा ताला, CCTV कैमरे साथ ले गए चोर - प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में चोरों ने रविवार देर रात एक बैंक में चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके. हालांकि चोरों ने बैंक में लगे CCTV कैमरे और डीआरबी चोरी कर लिया.

etv bharat
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Feb 17, 2020, 11:27 PM IST

ललितपुर:जिले में सौजना थाना अंतर्गत स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में ताले तोड़कर चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया. चोरों ने रविवार देर रात बैंक में घुसकर लॉकर तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन लॉकर मजबूत होने के कारण नहीं तोड़ सके. इसके बाद गुस्साए चोर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीआरबी चोरी कर ले गए.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

ललितपुर जिले के थाना सौजना अंतर्गत स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में रविवार देर रात चोरों ने सौजना थाने से कुछ ही दूर स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया. हालांकि बैंक में मजबूत ताले लगे हुए थे, जिससे चोर उसे तोड़ नहीं सके. बैंक में चोरी तो नहीं हो सकी, लेकिन बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीआरबी चोर साथ में ले गए. सूचना पर सौजना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जांच में जुट गई.


ये भी पढ़ें-ललितपुर: हत्या मामले में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार, अवैध तमंचा-चाकू बरामद

अभी एक सूचना थाना सौजना में प्राप्त हुई है, जिसमें प्रथमा बैंक जो अर्द्धसरकारी बैंक है और वहां कोई गार्ड नहीं रहता है. वहां रात में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास हुआ है. कोई कैश नहीं गया है, लेकिन जो सीसीटीवी है वो चोर ले गए हैं. इसमें मुकदमा दर्ज करके शीघ्र वर्कआउट किया जाएगा.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details